बेंगलुरु, 14 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे हमारे सभी विधायकों पर भरोसा है, वे कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और लंबे समय से वहां हैं, वे अपने डोमेन में टाइगर की तरह लड़े हैं।
शिवकुमार ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव के समय, वे कानून से भी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। कानून बहुत स्पष्ट है। अगर वे विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करते हैं, तो वे अपनी सदस्यता खो देंगे। कांग्रेस पार्टी उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार है। हमें संकेत मिल रहे हैं कि वे हमारी सरकार को बचा लेंगे।
गौरतलब है मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हो गए हैं तो वहीं बीजेपी राज्य प्रमुख येदुरप्पा वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सोमवार तक का इंतजार कर रहे हैं। जहां सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस-जेडीएस बागी विधायकों का वापस पार्टी में लाने की कोशिश रहा है। वहीं बीजेपी सरकार बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!