नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई)
1. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किये गए भारतीय बल्लेबाज़ करुण नायर ने कहा की राहुल द्रविड़ ने मुझे मेरी बल्लेबाज़ी में काफी आत्मविश्वास दिया।
2. वंही भारतीय टीम में शामिल विकेटकीपर नमन ओझा ने कहा है कि इस टेस्ट के लिए बुलावा आना अद्भुत अनुभव था, मुझे अच्छा लगा और मेरी तैयारी अच्छी है।
3. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या ने कहा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट में कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।
4. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 260 रन के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 342/6 रन बना लिए थे।
5. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 62 रन से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों कि सीरीज 2-1 से जीती। वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डिविलियर्स ने कल खेले गए मैच में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।