अंकारा, 6 जुलाई (वीएनआई)| तुर्की के सुरक्षाबलों ने आज आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध 25 संदिग्धों को धर दबोचा।
एक समाचार एजेंसी ने सुरक्षाबलों के हवाले से बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकवादी हमलों को निरस्त करना और इन संगठनों की गतिविधियों को उजागर करना रहा। ये आतंकवाद रोधी अभियान नौ प्रांतों वान, अगरी, इस्तांबुल, इजमिर, कोकाली, बिंगोल, अदियामन, डेनिजली और मार्डिन में किए गए।इसके अलावा, दक्षिणी प्रांत अदाना में आईएस के दो और संदिग्ध पकड़े गए हैं।