नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में अपना नाम आने के बाद कहा कि अगर उन पर किसी भी प्रकार का संदेह है तो उन्हें गिरफ्तार करें।
गौरतलब है महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने कहा पुलिस के हाथ नए लेटर लगे हैं, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के मोबाइल नंबर भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि जनवरी में हुई हिंसा के मामले में दिग्विजय सिंह का नाम आने पर उनसे इस मामले में पुछताछ की जा सकती है।
वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर उन पर किसी भी प्रकार का संदेह है तो उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा, जो मेरे नंबर उन्हें मिले हैं वह राज्यसभा के पोर्टल पर उपलब्ध है। पिछले चार सालों से मैं उस नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। अगर मैं किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हूं तो मोदी जी, राजनाथ जी और फडणवीस जी मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस उनसे भयभीत हैं और इसलिए वे किसी भी तरह से उनके खिलाफ नकारात्मक वातावरण बनाना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!