श्रीनगर, 24 सितम्बर, (वीएनआई) सीमापार से लगातार जारी आतंकी गतिवीधियों के बीच जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बीते बुधवार को आतंकियों ने खाग के ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह की हत्या कर दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, बीडीसी सदस्य भूपिंदर सिंह को उनके पैतृक गांव दलवाश में आतंकवादियों ने रात करीब पौने आठ बजे गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, उनकी सुरक्षा में दो सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे लेकिन भूपिंदर सिंह ने कल अपने सुरक्षाकर्मियों को खाग पुलिस थाने में छोड़ दिया और बिना पुलिस को सूचना दिए वो अपने पैतृक गांव दलवाश चले गए, जहां आंतकियों ने उन पर हमला कर दिया।
वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी भूपिंदर सिंह की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि मैं शोकाकुल परिवार के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि वो इस गहरे दुख से लड़ने के लिए उन्हेंं शक्ति प्रदान करें, उन्होंने आगे कहा कि यह जघन्य कृत्य भय फैलाने और शांति और प्रगति के वातावरण को समाप्त करने का एक प्रयास है, ऐसे हमलों का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। समाज में हिंसा के अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है और इस कायरतापूर्ण कृत्य में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!