कानपुर, 27 नवंबर (वीएनआई) कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 14/1 रन बना लिए है, वहीं भारत ने दूसरी पारी में 63 रनों की बढ़त ले ली है।
इससे पहले भारत के पहली पारी में 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 142.3 ओवर में 296 रन पर समाप्त हुई। वहीं दूसरे दिन नाबाद लौटे सलामी बल्लेबाज विल यंग ने तीसरे दिन की भी अच्छा खेल दिखाया और पहली पारी में 150 रनों की शुरुआती साझेदारी निभाई। विल यंग ने 214 गेंदों में 89 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके आलावा लाथम भी शतक बनाने से चूक गए और 5 रन पहले ही अक्षर का शिकार बने। उन्होंने 282 गेंदों में 10 चौके की मदद से 95 रन बनाये। इसके आलावा कप्तान विलियम्सन मात्र 18 रन की बना सके। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट लिए। जबकि उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट मिला।
वहीं भारत की दूसरी पारी में जेमिसन ने गिल को 1 रन पर आउट कर पहला झटका दे दिया है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मयंक अग्रवाल 4 रन और पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद है। अब भारत की चौथे दिन कोशिश होगी कि वह दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त हांसिल कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करे।