नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री को कांग्रेस के "न्याय" योजना पर विचार करना चाहिए।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन की तीसरी कड़ी में दिहाड़ी मजदूरों की चिंता करने के लिए धन्यवाद किया है। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, मोदी जी आपकी सरकार ने जो राहत पैकेज दिया है विशेष कर मुफ़्त अनाज वितरण का उसे शीघ्र पालन करवाएं। साथ ही, दिग्विजय ने मुफ्त अनाज वितरण में राशन कॉर्ड की बाध्यता खत्म करने की सिफारिश की।
एक अन्य ट्वीट में दिग्वियज ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों के लिए वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में गरीबों के लिए घोषित न्याय योजना को लागू करने पर विचार करने की अपील कर दी। गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल न्याय योजना में दावा किया गया था कि आने वाले 10 वर्षों में देश से गरीबी खत्म हो जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!