रामपुर, 29 फरवरी, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश की सीतापुर जेल में फर्जी दस्तावेज के मामले में बंद समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान ने प्रदेश की योगी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने आज कहा कि उनके साथ 'आतंकवादियों के जैसा व्यवहार' किया जा रहा है। इस सरकार में मेरे साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। गौरतलब है कि आजम खान की गिरफ्तारी पर राज्य में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सीतापुर जेल में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला एक साथ रखे गए हैं। वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को महिला सेल में रखा गया है। जबकि आजम के इस बयान के बाद सूबे में सियासत और गरम हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!