मुंबई, 13 नवंबर, (वीएनआई) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के देश की आजादी को भीख बताने वाले बयान की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आलोचना की है।
स्वाति मालीवाल ने कंगना रनौत के इस बयान के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, कंगना रनौत के लिए सत्ताधारी सरकार की गुलामी ही असली आजादी है। क्या इसी सोच के लिए कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
गौरतलब है कंगना रनौत ने बीते गुरुवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि भारत को वास्तव में 2014 में स्वतंत्रता मिली, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार सत्ता में आई। 1947 में देश को आजादी तो भीख में मिली है। असली आजादी तो 2014 में मिली है।