काबुल, 16 जनवरी, (वीएनआई) तालिबान ने बीते मंगलवार को अमेरिका के साथ संपर्क समाप्त करने की धमकी दी है।
गौरतलब है तालिबान की यह धमकी अमेरिका के शांति दूत के अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिये काबुल दौरे के बीच आई है। वहीं तालिबान अफगान सरकार के प्रतिनिधियों से सीधे मुलाकात करने से कई बार इनकार कर चुका है।
इससे पहले अमेरिका के दूतावास ने कहा था कि अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत ज़लमे खलीलज़ाद भारत, यूएई और चीन की यात्रा के बाद काबुल पहुंच गए हैं। खलीलज़ाद राष्ट्रपति अशरफ गनी, ‘चीफ एक्ज़ीक्यूटिव’ अब्दुल्ल्ला अब्दुल्ला और अन्य सियासी नेताओं से मिलने के लिए काबुल पहुंचे हैं।
No comments found. Be a first comment here!