नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के एएसआई में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। एएसआई पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती है।
एक जानकारी के अनुसार यह एएसआई दिल्ली का ही रहने वाला है, उसने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से कई दिनों से मुलाकात नहीं की थी। दिल्ली पुलिस का यह एएसआई 23 अप्रैल से छुट्टी पर था, जब वह काम पर लौटा तो उसमे कोरोना वायरस के लक्षण दिखने लगे। जिसके बाद उसका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला। वहीँ एक अधिकारी ने बताया कि तमाम सुरक्षाकर्मी जो मायावती की सुरक्षा में तैनात हैं, उन्होंने कई दिनों से मायावती से मुलाकात नहीं की है। गौरतलब है देश में मंडरा कोरोना वायरस गरीब से लेकर अमीर, आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को अपनी चपेट में ले रहा है।
No comments found. Be a first comment here!