नई दिल्ली, 27 सितंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजन के डिजिटल संस्करण 'आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन' का प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुभारंभ किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बीते 7 सालों में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है। उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन देशभर में शुरू किया जा रहा है। ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज में होने वाली दिक्कतों को दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे कहा, सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन' अभियान के तहत भारत में अब तक करीब करीब 90 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है। इसमें कोविन का बहुत अहम रोल है।
गौरतलब है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन या राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के नामों से भी जाना जाता है। इस मिशन के तहत हर नागरिक के पास हेल्थ आईडी होगी। जिसमें हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड होगा। इस हेल्थ आईडी कार्ड में व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड को मोबाइल की मदद से जोड़ा जाएगा। वहीं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, जिसमें हर व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होगी। इन स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!