कोलोंबो, 11 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप में सुपर 4 के खेले जा रहे मुकाबले में आज भारतीय टीम ने रिजर्व डे तक चले मैच में पाकिस्तान को 228 से हरा दिया।
बारिश से प्रभावित मैच में 357 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी शुरू से लड़खड़ाती सी नज़र आई और भारतीय गेंदबाज़ो ने लगातार अंतराल पर विकेट लिए हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 128 रनो पर समेट दी। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा फखर ज़मान ने 27 रन, आगा सलमान ने 23 रन और इफतिकार अहमद ने 23 रन का योगदान दिया। इसके आलावा कोई भी बल्लेबाज़ी दहाई के अंक को पार नहीं कर पाया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए, इसके आलावा बुमराह, पंड्या और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर रिजर्व डे तक चले मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 356/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए बीते दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कल शतकीय साझेदारी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये थे। रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन बनाये। कल जब भारत की बल्लेबाज़ी 25वें ओवर में 147/2 रन थी, तभी बारिश के कारण खेल रोका गया। लेकिन ज्यादा तेज बारिश होने से मैच को रिजर्व डे पर छोड़ा गया था।
आज रिजर्व डे पर भी बारिश ने लगभग पौने दो घंटे तक खेल को बाधित किया और जब खेल शुरू हुआ तो केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अपने बल्ले से रनो की बरसात सी कर दी। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। लम्बे समय बाद चोट से टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल ने अपना छठा एकदिवसीय शतक जड़ा। वहीं कोहली ने भी 84 गेंदों में अपना 47वां एकदिवसीय शतक जड़ा। प्रेमदासा स्टेडियम में कोहली का ये लगातार चौथा शतक है। दोनों भारत की पारी समाप्त होने तक आउट नहीं हुए। कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके तथा 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अफरीदी और शादाब को 1-1 विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!