नई दिल्ली, 1 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से दिल्ली में अनाथ हुए बच्चों के लिए केजरीवाल सरकार एक खास योजना के बारे में आज दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि अनाथ हुए बच्चों को सरकार हर महीने 2500 रुपये देगी।
राजेंद्र पाल गौतम ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की वजह से 67 बच्चे अनाथ हुए हैं। कोरोना की वजह से 651 बच्चों की मां और 1311 बच्चों के पिता का निधन हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार एक योजना शुरू करेगी। दिल्ली छोड़ चुके लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि माता या पिता में ऐसे किसी एक खोने वाले बच्चों को पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 2,500 रुपए की राशि के साथ एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!