नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश की राजधानी दिल्ली में वायरस के त्तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने इसे काबू करने के लिए आज एक मोबाइल ऐप शुरू किया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 'जीवन सेवा ऐप' लॉन्च किया। सत्येंद्र जैन ने ऐप की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा, 'जीवन सेवा ऐप का उपयोग होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना के मरीज़ अस्पताल जाने के लिए कर सकते हैं। उन्हें बस इस ऐप से बुक करना होगा और फिर उनके पास एक ई वाहन आएगी (जो मुफ्त में होगा) जो उन्हें अस्पताल पहुंचा देगी। इस ऐप को आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज को अपने फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। उन्हें आगे कहा कि ऐसे मरीजों की आपातकाल में मदद की जा सके इसलिए यह ऐप तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप को मरीजों के अलावा उनकी देखभाल में लगे उनके अटेंडेट भी कर सकते हैं। वह चिकित्सा केंद्रों से आने-जाने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटे में 8 हजार से अधिक नए केस सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।