नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोगों में मची अफरातफरी के बीच दिल्ली सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर लोगों से अपील की है कि इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, जरूरत की सभी चीजें लोगों को मिलती रहेंगी, इसके लिए अभी से दुकानों पर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, हम लोगों के घरों तक जरूरत का सामान पहुंचाएंगे। आपको किसी चीज की कमी नहीं होगी।
अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा सभी नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील के साथ एक हेल्पलाइन नंबर (23469536) जारी किया है, जिसके जरिए सब्जी वाले-दूध वाले एक कार्ड ले सकेंगे उसी के आधार पर दुकाने खोली जा सकेगी। इसके अलावा लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन सेंटर बनाया है। आम लोग 011 23469526 नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेंटर 24 घंटे काम करेगा।
No comments found. Be a first comment here!