नई दिल्ली, 19 अप्रैल (वीएनआई)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल को 'तानाशाह' करार दिया और उन पर राज्य में 'समानांतर सरकार' चलाने का आरोप लगाया।
शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे पर बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सिसोदिया का गुस्सा फूटा। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, एलजी सर, कृपया तानाशाह मत बनिए। यह दिल्ली में समानांतर सरकार चलाने का प्रयास है। यह अवैध है। आपके पास सरकार के कार्यक्षेत्र में आने वाले मुद्दों पर बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत उप राज्यपाल निर्वाचित सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर केवल 'विचारों का मतभेद जाहिर कर सकते हैं। कृपया संविधान का सम्मान कीजिए।'
बैजल ने कहा, "दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की वर्तमान हालात के मद्देनजर कानून व्यवस्था बैठक की अध्यक्षता की। एसओपी तैयार करने के लिए इंटर-एजेंसी समूह बनाने का निर्देश दिया है जो कैमरे लगाने में एकरूपता, निजता, सुरक्षा, फीड शेयरिंग, एकीकरण व अनुकूल उपयोग के मुद्दे को हल करेगा।"
No comments found. Be a first comment here!