दोहा, 29 फरवरी, (वीएनआई) तालिबान के साथ बहुप्रतीक्षित शांति समझौते पर आज कतर के दोहा में अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच हस्ताक्षर हुए। वहीं 18 साल से अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के अब खत्म होने की उम्मीद है।
समझौते के मुताबिक, अमेरिका और इसके सहयोगी 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेंगे। दोहा में हस्ताक्षर का गवाह बनने के लिए आज लगभग 30 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विदेश मंत्री और प्रतिनिधि पहुंचे।
वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा, अफगानिस्तान के साथ ये करार तभी हो पाया जब तालिबान ने शांति का प्रयास किया और अल कायदा के साथ अपने संबंध खत्म किए। यह समझौता इस प्रयास की सच्ची परीक्षा है। हम तालिबान को उनकी प्रतिबद्धताओं के अनुपालन को करीब से देखेंगे और उनके कार्यों के साथ हमारी वापसी की गति को जांचेंगे।
No comments found. Be a first comment here!