नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में अपना आतंक मचा रहे कोरोना वायरस को दिल्ली में रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का 5टी प्लान बताया।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए विशेष योजना पर काम करेगी जिसे उन्होंने 5टी नाम दिया है। इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क और ट्रैकिंग ऐंड मॉनिटरिंग शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना से तीन कदम आगे रहना होगा। अगर सोते रहे तो कोरोना को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर टेस्टिंग नहीं होगी तो पता नहीं चलेगा कि कितने घरों में कोरोना है। इसलिए टेस्टिंग बहुत जरूरी। साथ ही उन्होंने बताया कि एक लाख रैपिड टेस्ट के लिए ऑर्डर कर दिया गया है, जल्द ही यह शुरू होगा।
No comments found. Be a first comment here!