हैदराबाद, 01 जून, (वीएनआई) एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के देश के मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान पर अब बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है।
भाजपा नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपनी रोजी-रोटी के लिए इस तरह की अनावश्यक बातें करते हैं। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के पास 130 करोड़ लोगों का भरोसा है और सभी जानते हैं कि वे मोदीजी के नेतृत्व में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि ओवैसी ने आज अपने एक बयान में कहा कि देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा मुसलमान देश के हिस्सेदार हैं किराएदार नहीं। उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान से मिला है। अगर मोदी मंदिर में जा सकते हैं तो मुसलमान भी मस्जिद जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!