नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) क्रिकेट के मैदान से राजनीतिक मैदान में आए पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए गांधी नगर एरिया में 50 बेड्स का आइसोलेशन वार्ड बनाया है।
गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा, जब से गृहमंत्री ने हस्तक्षेप किया है तब से लोगों को ये तो पता चल गया है कि कौन सच्ची नियत से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट में दिल्ली सरकार देर से जागी है, केंद्र सरकार के दखल के बाद यहां हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शुरू से ही नाम के लिए सोचती रही है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि नाम के लिए काम करना पड़ता है।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैस 50 बिस्तरों वाले कोविड सुविधा केंद्र की चाबी दिल्ली सरकार को सौंपी है। जिसमे मरीजों के लिए 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी सुविधा है।