नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद आज कांग्रेस कार्य समिति की बुलाई गई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन समिति ने इसे नामंजूर कर दिया है।
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने 2019 के जनादेश को सहजता से स्वीकार करती है। कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी। कांग्रेस कार्य समिति हमारे सभी सहयोगी दलों और नेतृत्व को धन्यवाद देती है जिन्होंने इस लड़ाई में साथ दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की मगर कार्य समिति ने खारिज करते हुए कहा उनके पास अधिकार है कि वो संगठन में आमूलचूल बदलाव करें।
सूरजेवाला ने आगे कहा कांग्रेस कार्य समिति उन चुनौतियों और विफलताओं को स्वीकार करती है जिनकी वजह से कम जनादेश आया। समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी के संरचना में आमूलचूल बदलाव करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नफरत और विभाजन की ताकतों से लोहा लेने के लिए हमेशा तैयार है। वहीं सूरजेवाला ने ईरान पर प्रतिबंध लगने के बाद तेल की बढ़ती कीमतें और महंगाई जैसी कई बडी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए बीजेपी की सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। नौकरियों के संकट का कोई समाधान नहीं निकल रहा जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में हैं। समिति ने इन मुद्दों पर सज्ञान लिया है कि अगली सरकार इन समस्याओं का तत्काल समाधान करे। गौरतलब है इस बैठक में सदस्यों ने समिति के सामने अपने विचार रखे और लोकसभा चुनाव में मिली हार पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!