खारतुम, 28 दिसंबर, (वीएनआई) सूडान में रोटी की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और दंगा-रोधी पुलिस के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए हैं। वहीं इस प्रदर्शन में अबतक 219 लोग घायल हो चुके है।
सरकार ने बीते गुरुवार को बताया कि मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं। गौरतलब है कि सूडान में भुखमरी एक बड़ी समस्या है। रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का बीते बुधवार से ही विरोध हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस सरकारी फैसले के विरोध में हैं।
No comments found. Be a first comment here!