बेंगलुरु, 11 नवंबर, (वीएनआई) भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व राज्य मंत्री जनार्दन रेड्डी को 600 करोड़ पॉन्जी इन्वेस्टमेंट स्कैम केस में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
जनार्दन रेड्डी के ऊपर मनी लॉन्डरिंग और मुख्य आरोपी की पैसों के गैर कानूनी लेन-देन में मदद करने का आरोप है। गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी शनिवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे थे, जहां उनसे देर रात 2.30 बजे तक पूछताछ की गई थी, यही नहीं केंद्रीय अपराध शाखा ने उन्हे पूरी रात वेटिंग रूम में बैठाए रखा था। वहीं रेड्डी पिछले तीन दिनों से लापता थे लेकिन शनिवार को अपने वकीलों के साथ केंद्रीय अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!