कोलकाता, 14 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों के नतीजे बाद भी ईवीएम को लेकर जारी सियासत के बीच यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के चुनावों में गड़बड़ी की आशंका के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने ईवीएम में पहले से ही अपने हिसाब से प्रोग्रामिंग की थी।
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से इस सच को सामने लाने के लिए एक टीम बनाने की अपील की। ममता बनर्जी ने कहा, हम कांग्रेस पार्टी से इस संबंध में बात कर चुके हैं, जरूरत पड़ी तो इसके लिए कोर्ट भी जाएंगे और चुनाव में हुई धांधली को चुनौती देंगे। ममता बनर्जी ने बीजेपी के दावे पर हैरानी जताते हुए कहा कि नतीजे आने से पहले लगभग वास्तविक आंकड़ों को लेकर कैसे अनुमान लगाया जा सकता है। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के लोग कैसे दावा कर रहे थे कि पूरे देश में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और बंगाल में 23 सीटें मिलेंगी। गौरतलब है चुनाव से पहले भी विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे और ये मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक गया था। वहीं ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर भी निशाना साधा और कहा कि वे बीजेपी के प्रवक्ता की तरह हैं। बीजेपी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा और उन्होंने ऐसा ही किया।
No comments found. Be a first comment here!