नई दिल्ली, 1 फरवरी (वीएनआई) एक तरफ जहा सभी की निगाहे अब से कुछ देर मे वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश किये जाने वाले बजट पर लगी है, वही देश के तीन स्थानो पर हाल मे हुए लोक सभा उप चुनावो और दो विधान सभा उपचुनाव की मतगणना भी जारी है, राजस्थान में दो लोकसभा चुनाव मे कॉग्रेस, एक विधानसभा सीट मे भाजपा और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और विधानसभा सीट पर तृण मूल आगे चल रही है राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना हो रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती हो रही है.
अभी तक हुई तगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमस उम्मीदवार 40829, बीजेपी 17625 और सीपीआईएम 8576 वोट मिले, गिनती जारी, जबकि भाजपा राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 3072 वोटों से आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोक सभा उप चुनाव और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस 19000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है. राजस्थान की अजमेर सीट पर कांग्रेस 7585 वोटों से आगे चल रही है.- राजस्थान की अलवर सीट पर कांग्रेस 30,595 वोटों से आगे चल रही है.
No comments found. Be a first comment here!