श्रीनगर, 09 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक विकास परिषदों के चुनावों में कांग्रेस ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। इससे पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस, वाम दलों और पीडीपी ने भी इस चुनाव का बहिष्कार किया है। जम्मू-कश्मीर के 310 ब्लॉक में 24 अक्टूबर को बीडीसी चुनाव होने हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने आज कहा, कश्मीर में राजनेता नजरबंद हैं। जब नेता हिरासत में हों तो किस तरह चुनाव हो सकते हैं। बीडीसी चुनावों का ऐलान करने से पहले चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए थी। अगर सरकार नेताओं को रिहा कर देती तो हम भी चुनाव में हिस्सा लेते, लेकिन हम चुनाव का बॉयकॉट करेंगे। उन्होंने आगे कहा हमें अहसास हुआ है कि बीडीसी चुनाव केवल एक पार्टी- सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। हमारे नेता नजरबंद हैं। हमारे पास इन चुनावों का बहिष्कार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!