अहमदाबाद, 07 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस की गुजरात इकाई ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि राज्य की भाजपा सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में आज 24 घंटे का उपवास रखेगी।
गौरतलब है कि पटेल के उपवास का बीते गुरुवार को 13 वां दिन था, उनका 20 किलो वजन कम होने की भी बात कही जा रही है। वहीं कल प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कांग्रेस के तीस नेताओं के साथ पटेल के उपवास के सिलसिले में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात की भी थी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से मांग की है कि वो तुरंत हार्दिक पटेल से बातचीत शुरु करे और कृषि ऋणमाफी से संबंधित उनकी मांग मान ले।
वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अगर मेरी मौत भी हो जाएगी तो बीजेपी को क्या फर्क पड़ेगा? हार्दिक ने कहा कि अब तक बीजेपी की तरफ से कोई बात नहीं की गई है,13 दिन के अनशन के बाद भी भाजपा वालों ने अभी तक किसानों एवं सबसे बड़े पटेल समुदाय के बारे कुछ सोचा भी नहीं है और बोले भी नहीं।
No comments found. Be a first comment here!