कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन करते हुए पूछा सवाल

By Shobhna Jain | Posted on 14th Apr 2020 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 3 मई तक बढ़ाने का कांग्रेस ने इस फैसले का समर्थन किया है।

कांग्रेस ने लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाने के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए सवाल भी दागे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान नहीं होने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि देश के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है, देश को बचाना सबसे जरूरी है, लेकिन गरीब और मजदूर वर्ग का क्या। छोटे उद्योगों का क्या होगा। देश के उद्योगजगत की मांग है कि आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाए, लेकिन सरकार देर कर रही है।

वहीं कांग्रेस के अन्य नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन करते हुए आर्थिक पैकेज का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग का क्या होगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री का भाषण प्रेरणादायी था, लेकिन किसी आर्थिक पैकेज का ऐलान नहीं। लॉकडाउन में लोगों के जीवनयापन का क्या होगा? जबकि शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में देशवासियों को राहत की घोषणा भी करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि राहत पैकेज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संबोधन में ही मनरेगा भुगतान, जनधन खाते, राज्‍यों पर जीएसटी बकाया जैसी घोषणाएं भी करनी चाहिए थी।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़के के लिए सरकार का रोडमैप क्या है? उन्होंने कहा कि देश 20 दिन का लॉकडाउन भी मानेगा, लेकिन नेतृत्व के मायने केवल देशवासियों को जिम्मेवारी की याद दिलाना नहीं बल्कि जनता के प्रति जवाबदेही का भी निवर्हन करना है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाते हुए कहा कि लोगों को अनुशासन का पालन करना होगा। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india