मुंबई 1 फरवरी (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करने के बाद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है। निफ्टी 8,653.75 के स्तर ्पर पहुच गया है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में दोपहर पौन्र दो बजे तक 299.89 अंकों यानी 1.08 फीसदी की मजबूती रही और यह 27,955.85 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 76.10 अंकों यानी 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 8,637.40 पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई के 19 में से 14 सेक्टर में मजबूती का रुख बना हुआ है। जिसमें रियलिटी (3.36 फीसदी), वित्त (2.09 फीसदी), बैंकिंग (2.00 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.53 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।