कांग्रेस ने कहा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन का विरोध करेंगे

By Shobhna Jain | Posted on 15th Jun 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 15 जून (वीएनआई)| कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने आज कहा कि उनकी पार्टी नहीं चाहती कि राष्ट्रीय राजधानी की निर्वाचित सरकार हटाई जाए और वह राष्ट्रपति शासन के किसी भी कदम का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दे रहे हैं और भाजपा के नेता मुख्यमंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये अपनी विफलताओं पर ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल के प्रदर्शन को 'धरना तमाशा' बताया।

अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, कांग्रेस दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने के किसी कदम का विरोध करेगी और वह नहीं चाहती की दिल्ली की चुनी हुई सरकार को हटाया जाए। कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी व भाजपा से अपना प्रदर्शन वापस लेने और शहर व लोगों के लिए विकास कार्य शुरू करने का आग्रह किया। आप के प्रदर्शन को नाटक बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस नाटक की पटकथा 20 फरवरी को लिखी गई, जब मध्य रात्रि में बैठक के लिए बुलाए जाने पर मुख्य सचिव पर हमला हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया, वे इस नाटक के असर को जानते हैं। और अब उनका प्रदर्शन अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने इसी व्यवस्था के तहत शीला दीक्षित के नेतृत्व में लोगों के विकास कार्य करके तीन चुनाव जीते।

अजय माकन ने कहा, हम इसी संवैधानिक ढांचे के तहत 15 सालों तक सरकार में थे, लेकिन हमने आप सरकार की तरह बहाने नहीं बनाए। हम भाजपा सरकार के केंद्र की सत्ता में रहने के दौरान 1998-2003 तक सत्ता में थे। हमने आप सरकार जैसे बहाने नहीं बनाए। माकन की यह टिप्पणी उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय पर केजरीवाल व उनके कैबिनेट सहयोगियों के धरना-प्रदर्शन के पांचवें दिन शुक्रवार को आई है। भाजपा नेता भी केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, श्रम मंत्री गोपाल राय के धरना-प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली सचिवालय में धरने पर बैठे हैं। भाजपा नेता बुधवार से प्रदर्शन कर रहे हैं।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india