'आमचा मुम्बई'य़ानि मुंबई देश का सबसे अमीर शहर है,दूसरे स्थान पर दिल्ली और तीसरे पर है बेंगलुरु

By Shobhna Jain | Posted on 26th Feb 2017 | देश
altimg
नई दिल्ली,२६ फरवरी (वी एन आई) 'आमचा मुम्बई'य़ानि मुंबई देश का सबसे अमीर शहर है,दूसरे स्थान पर दिल्ली और तीसरे पर बेंगलुरु हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 46,000 करोड़पति तथा 28 अरबपति रहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की कुल संपदा 820 अरब डॉलर है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ के अनुसार मुंबई देश का सबसे अमीर शहर है. . दिल्ली में करोड़पतियों की संख्या 23,000 और अरबपतियों की 18 है. दिल्ली की कुल संपदा 450 अरब डॉलर आंकी गई है. वहीं बेंगलुर की कुल संपदा 320 अरब डॉलर है. वहां 7,700 करोड़पति और आठ अरबपति रहते हैं. इस सूची में हैदराबाद 310 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर है. हैदराबाद में करोड़पतियों की संख्या 9,000 और अरबपतियों की छह है. कोलकाता में करोड़पतियों की संख्या 9,600 है और वहां 4 अरबपति रहते हैं. कोलकाता की कुल संपदा 290 अरब डॉलर आंकी गई है. इस सूची में शामिल अन्य शहरों में पुणे की कुल संपदा 180 अरब डॉलर है. वहां 4,500 करोड़पति और पांच अरबपति रहते हैं. चेन्नई की संपदा 150 अरब डॉलर है. वहां 6,600 करोड़पति और चार अरबपति रहते हैं. गुड़गांव की कुल संपदा 110 अरब डॉलर है. वहां 4,000 करोड़पति और दो अरबपति निवास करते हैं. इस सूची में जो अन्य उभरते शहर शामिल हैं उनमें सूरत, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, गोवा, चंडीगढ़, जयपुर और वडोदरा शामिल हैं. देश में कुल संपदा 6,200 अरब डॉलर है. यह आंकड़ा दिसंबर, 2016 तक के हैं. देश में कुल करोड़पतियों की संख्या 2,64,000 और अरबपतियों की संख्या 95 है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india