मॉस्को, 26 नवंबर, (वीएनआई) सीरियाई ‘आतंकी’ समूहों के खिलाफ रूस ने हवाई हमले किए। रूस ने बीते रविवार को यह जानकारी दी। वहीं समूहों पर एक दिन पहले क्लोरीन हमला करने का रूस ने आरोप लगाया था।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनशेनकोव ने कहा, ‘रूसी वायु सेना के विमानों ने हवाई हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया के बागी लड़ाकों ने सरकार के कब्जे वाले अलेप्पो शहर पर शनिवार को हमला करने के लिए रसायन हथियार का इस्तेमाल किया था और क्लोरीन हमला किया था। उन्होंने बताया कि रूस ने पाया है कि वे फिर से इस तरह के हमले कर सकते हैं। इसके बाद हमलावरों के ठिकानों की पहचान करके उनपर हवाई हमले किए गए। उन्होंने कहा कि हमलों के बाद बागी लड़ाकों के सभी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!