नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने यूरोपियन यूनियन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौर को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
कांग्रेस पार्टी ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से सवाल किया है कि जब विदेशी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को वहां का दौरा करने का सरकार इंतजाम करवा सकती है तो देश के विपक्ष के लिए वही व्यवस्था क्यों नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि, यूरोपीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दौर के दो पहलू हैं। पहला, कोई भी दूसरा देश या किसी दूसरे देश का कोई सदस्य या उसके सांसद को जम्मू एवं कश्मीर के मामले में, जो कि भारत का आंतरिक मामला है दखल देने का अधिकार नहीं है। शेरगिल के कहा इसका दूसरा पहलू ये है कि जब प्रधानमंत्री कार्यालय दूसरे देशों के सांसदों के लिए कश्मीर यात्रा का इंतजाम करवा सकता है तो देश के विपक्ष के लिए ऐसा करवाने में परेशानी क्या है।
No comments found. Be a first comment here!