नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर होर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता नितिन राउत ने भाजपा पर पार्टी विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है
कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा, भाजपा लगातार कांग्रेस विधायकों को पैसे का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रही है। कल ही हमारे दो विधायकों को भाजपा ने 25 करोड़ का ऑफर किया है, इससे पहले भी ये कोशिश की जा चुकी है। जिस तरह से भाजपा ने पैसे और बाहुबल की ताकत का कर्नाटक में इस्तेमाल किया, वही तरीका महाराष्ट्र में अपनाया जा रहा है। हम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि होर्स ट्रेंडिंग को रोका जाए।
गौरतलब है महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और कांग्रेस तीनों ही दल सीधे या गैरजाहिरा तौर पर ये आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं शिवसेना ने तो अपने विधायकों को फाइव स्टार होटल रंगशारदा में शिफ्ट कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!