बेंगलुरू, 18 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में जारी राजनीति उठापठक के बीच कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार का आज फ्लोर टेस्ट है, इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने हमारे पास 105 विधायक हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज सुबह विधानसभा पहुंचकर मीडिया से कहा कि हम 101 प्रतिशत आश्वस्त हैं, वो 100 से कम हैं और हमारे पास 105 विधायक हैं, इसमें कोई संदेह नहीं कि उनकी हार तय है, थोड़ी देर बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। गौरतलब है विधानसभा में अगर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए तो राज्य की मौजूदा सरकार गिर सकती है, हालांकि, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन फ्लोर टेस्ट में पास होने का दावा कर रहा है,उसका कहना है कि उनके पास बहुतम का आंकड़ा है इसलिए सरकार बचाने को लेकर वो पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन सरकार के पक्ष में 118 विधायक थे, यह संख्या बहुमत के लिए जरूरी 113 से पांच ज्यादा थी, इसमें कांग्रेस के 79 विधायक, जेडीएस के 37 और तीन अन्य विधायक शामिल रहे हैं, तीन अन्य विधायकों में एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से, एक कर्नाटक प्रग्न्यवंथा जनता पार्टी (केपीजेपी) से और एक निर्दलीय विधायक है, वहीं विपक्षी भाजपा के पास 105 विधायक हैं।
No comments found. Be a first comment here!