चीन की हरकते आक्रामक और जोर जबर्दस्ती वाली-अमरीका

By Shobhna Jain | Posted on 14th Aug 2017 | विदेश
altimg
नई दिल्ली,14 अगस्त (वी एन आई) अमरीका ने चीन की हरकतो को आक्रामक और जोर जबर्दस्ती वाली बता्या है साथ  ही डोकलामतनाव पर चिंता जताते हुए दोनो देशो के मिल कर इसे हल करने की बात कही  है. अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र के सैन्य कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा कि   चीन का दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर क्षेत्र मे भी अपने पड़ोसियो के साथ रवैया बहुत जोर जबर्दस्ती भरा  और आक्रामक है. अमेरिकी सैन्य व्यवस्था में प्रशांत क्षेत्र के अंतर्गत ही दक्षिण चीन सागर और उत्तर कोरिया का आता है, जहां पर आने वाले दिनों टकराव की सबसे ज्यादा आशंका है. उन्होने कहा कि चीन चाहता है दोनो देश मिल कर राजनयिक ढंग और शांतिपूर्ण तरीके से विवाद को हल करे  
एडमिरल हैरिस ने कहा कि भविष्य का सबसे बड़ा खतरा आक्रामक और किसी भी तरह से आगे बढ़ने की इच्छा पाले चीन है. लेकिन इस समय का सबसे बड़ा खतरा उत्तर कोरिया है. इसके अतिरिक्त जो बड़ा खतरा अमेरिका सहित दुनिया के ज्यादातर देश झेल रहे हैं वह आतंकवाद है. आईएस और दूसरे आतंकी संगठन अलग-अलग देशों में हमले करके निर्दोष लोगों को मार रहे हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 
एडमिरल हैरिस ने कहा, भारतीय सेनाओं को आधुनिक उपकरणों से लैस करके और सैनिकों को प्रशिक्षण देकर अमेरिका उन्हें और प्रभावशाली बना सकता है. दोनों देशों बीच पिछले दशक में 15 अरब डॉलर (एक लाख करोड़ रुपये) रक्षा क्षेत्र का कारोबार हुआ है, जो आने वाले वर्षो में बढ़ने की उम्मीद है. मजबूत भारत से सभी का लाभ है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india