जम्मू 2 जुलाई (साधना अग्रवाल वीएनआई) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो गयी. जम्मू से 1,280 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था दक्षिणी कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया.आज शाम तक यात्रियों का पहला जत्था शाम तक पहले आधार शिविर पहलगाम तक पहुंच जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का जायजा लेने कल दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचें थे और व आज अमरनाथ मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।यात्रा अधिकारी और जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पीयूष ने बताया कि इस दल में 919 पुरुष, 191 महिलाएं, 19 बच्चे व 154 साधु हैं. सभी 34 वाहनों के काफिले में सवार होकर सुबह 5:10 बजे भगवती नगर आधार शिविर से निकले, जिसकी सुरक्षा सीआरपीएफ जवान कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 दिन पूर्व निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। अमरनाथ जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। रामवन के जिलाधिकारी ने सोमवार को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी। इसके बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटनीटॉप से जवाहर टनल तक कहीं भी न तो लोग जुटेंगे और न ही प्रदर्शन कर सकेंगे। आदेश के अनुसार, \'निषेधाज्ञा मुस्लिम समाज के त्योहार शाब-ए-कद्र अथवा जुमे की नमाज और ईद पर लागू नहीं होगी, निषेधाज्ञा आज से लागू होगी और अमरनाथ यात्रा चलने तक जारी रहेगी।\'
इस यात्रा के तहत 10,000 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गयी है, बिजली, पानी के अलावा राशन और खाद्य सामग्री के शिवर के अलावा छह में से पांच शिविरों में चिकित्सीय शिविर भी हैं, सभी शिविरों में टेलीफोन से संपर्क करने की सुविधा
इसके अलावा 2500 शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ,245 स्नान घर बन कर तैयार हैं
सात में पांच शिविरों में ईंधन के लिए लकड़ी पहुंचायी जा चुकी है , अग्निशमन इकाइयां भी शिविरों में पहुंच चुकी हैं
यातायात के मद्देनज़र 13,000 टट्ट लगाये गये हैं दोनों मार्गो पर, 8,800 टट्टओं का हो चुका है पंजीकरण
भोजन के लिये 115 लंगर लगाये जायेंगे, अभी तक 100 लंगर स्थापित किये जा चुके है
सुरक्षा व्यवस्था के लिये 55 से अधिक सुरक्षा कंपनियां आधार शिविर और यात्र मार्ग पर तैनात हैं
केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल ने भी पंचतरणी आधार शिविर का जायजा लिया था