नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट और लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज छठी बार देश को संबोधित किया। लेकिन इस दौरान चीन पर एक शब्द न बोलने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री अपने राष्ट्रीय संबोधन में चीन के बारे में बात करने से भी डरते हैं।
कांग्रेस ने गलवान घाटी की सैटेलाइट तस्वीर को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा, 'चीन की निंदा करना भूल जाओ, पीएम अपने राष्ट्रीय संबोधन में इस बारे में बात करने से भी डरते हैं।'
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का ऐलान किया और गरीबों को नवंबर तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की। वहीँ बीते सोमवार को 59 चीनी ऐप्स के प्रतिबंध किये जाने के बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि पीएम मोदी का यह संबोधन चीन और कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण हो सकता है। जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों से पीएम मोदी के संबोधन को ध्यान से सुनने की अपील की थी। लेकिन उम्मीद अनुसार प्रधानमंत्री मोदी चीन के साथ जारी तनाव पर कुछ भी नहीं बोले। जिसे लेकर अब विपक्ष फिर से हमलावर हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!