नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की आज अजमेर रैली को देखते हुए पीसी का समय बदला गया है।
गौरतलब है चुनाव आयोग आज मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। वहीं इससे पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे होनी थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाये है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग की पीसी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा, चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए आज 12.30 बजे पीसी की घोषणा की, पीएम मोदी दोपहर 1 बजे अजमेर में रैली कर रहे हैं, आयोग ने अचानक पीसी का वक्त बदलकर दोपहर 3 बजे कर दिया।' चुनाव आयोग की आजादी कहां है?
No comments found. Be a first comment here!