नई दिल्ली, 18 जून (वीएनआई)| कांग्रेस ने आज भाजपा नीत केंद्र सरकार और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को आईएएस अधिकारियों और दिल्ली सरकार के बीच अनबन के लिए जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.सी. चाको ने मीडिया से कहा, अगर दिल्ली सरकार और नौकरशाही के बीच रिश्ते संतोषजनक नहीं हैं तो हमें लगता है कि इसके लिए न केवल केंद्र सरकार, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी बराबर के जिम्मेदार हैं।
फरवरी में मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल की मौजूदगी में आप के दो विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ कथित मारपीट के बाद आईएएस अधिकारियों और आप सरकार के बीच अनबन चल रही है। इसके बाद दिल्ली के आईएएस अधिकारी मंत्रियों और मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई जा रही नियमित बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। केजरीवाल ने रविवार को अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया था और मंत्रियों की बैठक में उपस्थित होने और काम पर लौटने का आग्रह किया था।
No comments found. Be a first comment here!