नई दिल्ली,20 दिसंबर ( अनुपमा जैन/वीएनआई)दिल्ली मे विरोध प्रदर्शनो के बीच निर्भया कांड का बर्बर नाबालिग दोषी रिहा हो गया है। नाबालिग दोषी को एक एनजीओ की निगरानी में रखा जाएगा।नाबालिग की रिहाई को लेकर आज इंडिया गेट सहित कुछ अन्य स्थानो पर विरोध प्रदर्शन हुए,इन विरोध प्रदर्शनो मे निर्भया के माता पिता भी शामिल थे.
गौरतलब है कि केंद्र और दिल्ली सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए निर्भया दुष्कर्म कांड की पीड़िता के माता-पिता ने आज कहा कि घटना के किशोर दोषी की रिहाई रोकने के लिए पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। नाबालिग की रिहाई को लेकर आज इंडिया गेट सहित कुछ अन्य स्थानो पर विरोध प्रदर्शन हुए
किशोर की रिहाई का विरोध करते हुए निर्भया की मां ने कहा, हमारी लड़ाई केवल इस बारे में है कि उसे (किशोर दोषी) रिहा नहीं किया जाना चाहिए। अगर वह बाहर आएगा तो सुनवाई (उच्चतम न्यायालय द्वारा) का या अन्य किसी चीज का क्या मलतब है।
उन्होंने कहा, सब जानते थे कि उसे रिहा किया जाएगा तो इन तीन सालों में कदम क्यों नहीं उठाये गये। मैं न्याय चाहती हूं और उसकी रिहाई पर रोक चाहती हूं।
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने कल देर रात किशोर दोषी की रिहाई पर रोक लगाने के लिए नाटकीय घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। देर रात दो बजे अपने फैसले में अवकाशकालीन पीठ ने तत्काल सुनवाई करके आज होने वाली उसकी रिहाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और मामले की सुनवाई सोमवार को करने की घोषणा की।
किशोर अपराधी की रिहाई के मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार के असहाय दिखने पर पीड़िता के पिता ने भी नाखुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा, हम क्या कर सकते हैं अदालत जो कर रही है, सही है। हमारी सरकार, चाहे केंद्र की हो या राज्य की, केवल तभी सुनती हैं जब आप विरोध करते हो और वे लाठीचार्ज कराती हैं, इसके अलावा उन्हें कोई चिंता नहीं है। हालांकि अगर इस मामले में उचित सुनवाई या फैसला किया गया होता तो हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता।
किशोर की रिहाई के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उन प्रावधानों की ओर संकेत किया जिन्हें किशोर दोषी को औपचारिक तौर पर छोड़े जाने से पहले लागू किया जाना था। वी एन आई