नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज एक और लिस्ट जारी कर उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।
कांग्रेस द्वारा आज जारी लिस्ट में इलाहाबाद सीट से योगेश शुक्ला को टिकट दिया गया है। डुमरियागंज से डॉ. चंद्रेश उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने संतकबीरनगर से परवेज खान की जगह भालचंद यादव को चुनाव में उतारा है। गौरतलब है इलाहाबाद, डुमरियागंज और संतकबीरनगर में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में यूपी में 14 सीटों पर मतदान होगा।
No comments found. Be a first comment here!