नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने डसॉल्ट के सीईओ ट्रैपियर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले से तय इंटरव्यू और निर्मित झूठ राफेल के घोटाले को नहीं दबा सकता है।
गौरतलब है राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच डसॉल्ट एविएशन के सीआईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि, अंबानी को चुनना उनका फैसला था और रिलायंस के अलावा 30 ऐसी और कंपनियां भी साझीदार हैं। ट्रैपियर ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को बकवास करार दिया है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एरिक ट्रैपियर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, पहले से तय इंटरव्यू और निर्मित झूठ से राफेल घोटाले को नहीं दबाया जा सकता है। कानून का पहला नियम- म्यूचुअल लाभार्थियों और सह आरोपी के बयानों का कोई मूल्य नहीं होता है। दूसरा नियम, लाभकारी और आरोपी अपने मामले में न्यायाधीश नहीं हो सकते हैं। सत्य का बाहर आने का एक तरीका है।
No comments found. Be a first comment here!