नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आज ट्वीट कर लिखा, मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं घर में ही आइसोलेशन में हूं। मेरी गुजारिश है कि हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट करें और जांच कराएं।
गौरतलब है भारत में इस समय कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है। राजनीतिक जगत के लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र के दौरान 30 से ज्यादा सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
No comments found. Be a first comment here!