नई दिल्ली, 18 अगस्त, (वीएनआई) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्टिकल 370 को लेकर अपनी ही पार्टी को जमकर लताड़ लगाई है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित अपने महा परिवर्तन रैली में कहा है कि सरकार अगर कुछ अच्छा करती है तो वे उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने पार्टी की ओर से कश्मीर मसले पर अपनाई गई रणनीति पर दो टूक कहा कि उनकी पार्टी अपनी राह से भटक चुकी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी से अलग होने का साफ संकेत देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी पहले वाली पार्टी नहीं रही। उन्होंने कहा कि वे खुद को अतीत से मुक्त करते हैं।
हुड्डा ने आगे कहा कि, जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं। मेरे बहुत सारे सहयोगियों ने आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया है, मेरी पार्टी रास्ता भटक चुकी है.....यह वह कांग्रेस नहीं है जो हुआ करती थी। जब देशभक्ति और आत्म सम्मान की बात आती है....तो मैं किसी से भी समझौता नहीं करता हूं। हुड्डा ने जमकर चुनावी घोषणाएं करते हुए कहा कि, अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम आंध्र प्रदेश की तरह एक कानून लाएंगे, जिससे हरियाणा के लोगों को नौकरियों में 75% आरक्षण दिया जा सकेगा। यही नहीं उन्होंने दावा कि उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले अपराधियों का सफाया किया जाएगा। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया।
No comments found. Be a first comment here!