नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज बिहार एमएलसी चुनाव के लिए तारिक अनवर के नाम पर मुहर लगा दी। जिसके बाद तारिक अनवर 6 जुलाई को होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार होंगे।
गौरतलब है कि तारिक अनवर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एनसीपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। ऐहालांकि वो एनसीपी में जाने से पहले कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव में तारिक अनवर ने कटिहार सीट से चुनाव नड़ा, जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!