नयी दिल्ली 9/2/2018(सुनील कुमार -वीएनआई)
नादिरा अथवा फ़रहत एज़ेकेल नादिरा का जन्म 5 दिसंबर, 1932, इज़राइल में हुआ ; मृत्यु: 9 फ़रवरी, 2006 को हुई वे हिन्दीफ़िल्मों की ख्यातिप्राप्त और सुन्दर अभिनेत्रियों में से एक थीं। फ़िल्मी परदे पर नादिरा आत्मविश्वास से भरपूर नजर आती थीं। वे अपने किरदार में पूरी तरह से समा जाती थीं। साठ से भी अधिक फ़िल्मों में अपने बेजोड़ अभिनय की छाप छोडऩे वालीं नादिरा ने दिलीप कुमार, राजकपूर, मीना कुमारी, राजकुमार और अमिताभ बच्चन आदि कलाकारों के साथ काम किया । उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं आन ,श्री 420 , जुली ,सागर व् पाकीजा आदि
No comments found. Be a first comment here!