नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में चर्चा के दौरान जब कांग्रेस के संसद अनुमाला रेवंत रेड्डी ने चर्चा में कम समय मिलने पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझे बोलने दीजिए क्योंकि गांव में लोग पूछते हैं कि दिल्ली जाकर कहां गोल हो जाते हैं।
रेड्डी ने यह टिप्पणी उस समय की जब पीठासीन अध्यक्ष काकोली घोष दस्तीदार ने उन्हें जल्दी से अपनी बात खत्म करने को कहा जब वे वर्ष 2019-20 के लिए ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयों के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों' की चर्चा पर अपनी बात रख रहे थे। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैडम बोलने दीजिए क्योंकि गांव में लोग पूछते हैं कि दिल्ली जाकर आप कहां गोल हो जाते हैं। सांसद की यह बात सुनकर संसद में ठहाके लगने लगे। रेड्डी ने चर्चा के दौरान देशभर में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि 2016 के बाद किसानों की खुदकुशी के आंकड़े जानबूधकर जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि अनुमाला रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मलकाजगिरी से कांग्रेस सांसद हैं।
No comments found. Be a first comment here!