मोहाली, 10 मार्च, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में हैंड्सकॉम्ब के शतक और एश्टन टर्नर की निर्णायक पारी की बदौलत भारत को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबर आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और उस्मान ख्वाजा के बीच हुई 192 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और पिछले मैच में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा इस मैच में शतक बनाने से चुके गए, उन्होंने 91 रन की पारी खेली। वहीं अंतिम समय में एश्टन टर्नर ने 84 रन की तूफानी पारी खेलते हुए भारत के जबड़े से जीत छीन ली। उन्होंने 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। भारत की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट लिए, जबकि चहल, कुलदीप और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिखर धवन के शानदार शतक 143 रन और रोहित शर्मा के 95 रन की पारियों की बदौलत 358/9 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए इसके आलावा ऋषभ पंत ने 36 रन, केएल राहुल 26 रन और जाधव ने 26 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कम्मिंस ने पांच विकेट लिए और रिचर्डसन ने तीन विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!